रेलकर्मियों के घर बने तलैया, खड़े होने तक कि नहीं जगह – कोटा

रेलकर्मियों के घर बने तलैया, खड़े होने तक कि नहीं जगह
कोटा। न्यूज़. सावन में शुरू हुआ बारिश का दौर कोटा मंडल रेल कर्मचारियों के लिए आफत बन कर आया है। जरा सी बारिश में रेलवे आवाज टपकने लगे हैं। कई आवासों में पानी धार के रूप में गिर रहा है। इसके चलते कई आवास तलैया बन रहे हैं। सोमवार को भी गरोठ स्टेशन पर ऐसा ही मामला सामने आया। यहां कई आवासों में 6 इंच से लेकर एक फुट तक पानी भर गया। घरों में पानी भरने से कर्मचारियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर में सोना और बैठना तो दूर खड़े होने तक की जगह नहीं बची है। कर्मचारियों ने बताया कि मामले की शिकायत हर साल की जाती है। लेकिन समस्या का कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं हो सका है।