वर्कशॉप रेलकर्मियों को ऑनलाइन काम की दी जानकारी – कोटा

वर्कशॉप रेलकर्मियों को ऑनलाइन काम की दी जानकारी
कोटा। रेलवे वर्कशॉप में सोमवार को तकनीकी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में ऑफिस एवं सामग्री के ऑनलाइन काम के लिए पर्यवेक्षकों को कंप्यूटर एवं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। कार्यशाला में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी संजय कुमार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) द्वारा ऑनलाइन पास बनवाने, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट भरने, पीएफ निकालने, लोन तथा सेटेलमेंट काम करने का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। संजय ने बताया कि इस तकनीक से कर्मचारी पोर्टल पर अपने काम की प्रगति भी देख सकते हैं।
यूडीएस की दी जानकारी
कार्यशाला के दूसरे सत्र में सहायक सामग्री प्रबंधक पीके श्रीवास्तव द्वारा वैगनों के अनुरक्षण में उपयोग में लाए जाने वाले सामान को अविलंब उपलब्ध कराने के लिए विकसित यूजर डिपो मॉडलर (यूडीएस) का व्यवसायिक ज्ञान, भंडार डिपो से स्टाक, मदों के निर्गम, डिमांड तथा मदों के अकाउंट आदि विषयों पर पावर पॉइंट के माध्यम से कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में पेपर लेस ऑफिस संकल्पना पर विशेष जोर दिया गया।