SawaiMadhopur : निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग, सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम

SawaiMadhopur : निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग, सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम

सवाई माधोपुर, 27 जुलाई। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग, सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 29 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
बडौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इच्छित ग्रामीण बेरोजगार, शिक्षित व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी.पास एवं ग्रामीण बी.पी.एल. एसी/एसटी, नरेगा श्रमिक एवं उसके परिवार सदस्य आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्र्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्धेश्य शिक्षित बेरोजगारों के हाथों में अपने हाथ का हुनर देकर बेरोजगारी दूर करना है जिससें वे अपनी आजीविका चला सकें। प्रशिक्षण के दौरान एक समय का भोजन एवं चाय की व्यवस्था संस्थान द्वारा निःशुल्क की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैंक ऑफ बडौदा द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियां प्रशिक्षण के लिए संस्थान में आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।