Sawai Madhopur : बैंक सुरक्षा पर लगा सवालिया निशान, ATM उखाड़कर ले गए चोर- चौथ का बरवाड़ा

Sawai Madhopur : बैंक सुरक्षा पर लगा सवालिया निशान, ATM उखाड़कर ले गए चोर।

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के सारसोप कस्बे में अज्ञात चोर एसबीआई का एटीएम उखाड़ कर ले गए ।अज्ञात चोर रात्रि को 1:30 से 3:00 बजे के बीच एसबीआई के एटीएम पर पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ी ही तकनीक से एटीएम का शटर काटकर एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और अपने साथ एटीएम मशीन को लेकर चंपत हो गए। पुलिस को इसकी जैसे ही इत्तला मिली चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि से ही समूचे जिले में तथा आसपास के अन्य जिलों में भी नाकाबंदी शुरू करवा दी गई। पुलिस संदिग्ध वाहनों की सघनता से जांच कर रही है ।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन

पुलिस द्वारा इसकी सूचना एसबीआई मैनेजमेंट को भी दी गई।जहां बैंक द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है। बैंक प्रबंधन द्वारा चोरी हुए एटीएम मशीन में लगभग 12 लाख रूपये की राशि बताई जा रही है। बैंक द्वारा तकनीकी स्टाफ को भी बुलवाया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी मामले की जांच की जा सकेगी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम को भी बुलवाया गया है । बताया जा रहा है कि रात्रि को एटीएम शटर लगाकर बंद रखा जाता था । शटर को काटकर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बड़ी बात ये है कि एडीएम और कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नही था। ऐसे में अज्ञात चोर आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।