पिपलाई से गंगापुर सिटी तक सीआरएस स्पेशल ट्रेन 110 की स्पीड़ से दौड़ी-गंगापुर सिटी

पिपलाई से गंगापुर सिटी तक सीआरएस स्पेशल ट्रेन 110 की स्पीड़ से दौड़ी-गंगापुर सिटी

मुख्य सरंक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरके शर्मा ने विभिन्न विभागों के रेलवे अधिकारियों के साथ मंगलवार को शाम दौसा -गंगापुर रेल लाइन का निरीक्षण पिपलाई से गंगापुर सिटी तक गाड़ी में बैठकर किया गया। इस दौरान ट्रेन पिपलाई से शाम सात बजकर 5 मिनट पर गंगापुर सिटी के लिए रवाना हुई।जो कि कही 15 की स्पीट तो कही 75 व 100 से लेकर110 की रफ्तार से दौड़ाया गया। बीच में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर अधेंरा होने के कारण वह ट्रेन पर कोई जानवर नहीं आ ज इस कारण से 15 की स्पीड से ट्रेन को चलाया गया। इसलिए ट्रेन पिपलाई से गंगापुर रेलवे स्टेशन पर 55 मिनट में आ गई। इस दौरान गंगापुर से पिपलाई रेलवे स्टेशन तक ट्रेक की जांच की गई। मुख्य सरंक्षा आयुक्त (सीआरएस) ट्रेक की जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजने के बाद जांच की मंजूरी मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरु हो सकता है।