Sawai Madhopur: पंचायत समिति मुख्यालयों पर 31 जनवरी से होगा दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन

Sawai Madhopur: पंचायत समिति मुख्यालयों पर 31 जनवरी से होगा दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर, 24 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा जिले में दिव्यांगों का पंजीकरण बढ़ाने, दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता पत्र एवं यूडीआइडी कार्ड जारी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पंचायत समिति मुख्यालयों पर 31 जनवरी, 2024 से ब्लॉकवार यूडीआईडी (दिव्यांग कल्याण) शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी एवं पंजीयन किए जाने के लिए चिकित्सा प्रमाण-पत्र बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के रोडवेज पास, विकलांग छात्रवृति, स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उपकरण सहायता आदि आवेदन करवाकर विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, 7 फरवरी को पंचायत समिति परिसर खण्डार में, 14 फरवरी को पंचायत समिति परिसर चौथ का बरवाड़ा में, 21 फरवरी को पंचायत समिति परिसर बौंली एवं 28 फरवरी को पंचायत समिति परिसर मलारना डूंगर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।