बदमाशों ने उड़ाई ग्राहक की जेब से 5000 नकदी।

बदमाशों ने उड़ाई ग्राहक की जेब से 5000 नकदी।

लगभग 25 दिन बाद बाजार में अचानक भीड़ बढ़ने से बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दिए गौरतलब है कि 2 जून को सरकार ने बाजारों को प्रोटोकॉल की पालना के साथ खुलने व समय सीमा तय की है उसी के मध्य नजर जैसे ही 25 दिन बाद बाजार खुले तो अचानक भीड़ होनी लाजमी थी।
उसी भीड़ में मौका पाकर बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दिए। बागडोली से बोली दवा लेने आए एक राहगीर को इनका शिकार होना पड़ा और बदमाशों ने मौका पाकर राहगीर अजीज खान निवासी बागडोली की जेब से 5000 की नगदी पार कर ली पर समय रहते ध्यान पढ़ते ही अजीज खान चिल्ला उठे और भीड़ ने धर दबोचा।
पर बदमाशों की चालसा जी देखिए कि चुराए गए पैसे बदमाश ने दूसरे बदमाश के हाथों में फेंक दिए और मौके से रुपए लेकर दो बदमाश फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश से पता पूछा गया तो वह बार-बार अपना पता और नाम बदलता रहा तब, लोगों की सूचना पर बोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को थाने ले गई अजीज खाने लिखित में अपनी अर्जी दी है पुलिस भागे हुए बदमाशों के सुराग लगाने में जुटी हुई है