प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली मैं ग्रामीणों ने चालू किया योग का कार्यक्रम

प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली मैं ग्रामीणों ने चालू किया योग का कार्यक्रम

जिला सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध भैरव धाम श्यारौली मैं लोगों द्वारा योग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है गीतेश शर्मा ने बताया कि और उन्होंने एक मंत्र भी दीया करे योग रहे निरोग उन्होंने कहा कि हमें रोजाना योग करना अति आवश्यक होता है हमारे शरीर के अंदर अनेक तरीके की बीमारी हो जाती है अगर हम रोजाना योग के लिए अगर 1 घंटे देना चाहिए तो हमारे शरीर के अंदर कोई भी बीमारियां नहीं होगी क्योंकि योग करने से हमारे फेफड़े भी काफी मजबूत होते हैं अगर आपके शरीर के अंदर कोई भी बीमारी हो तो आप योग करो योग करने से शरीर में होने वाली सारी बीमारियां नष्ट हो जाती है इसलिए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करके योग करवा रहे हैं