Hindaun: बालिका की तीन दिन पूर्व हुई संदिग्ध मृत्यु की एसआईटी करेगी जांच आईजी राहुल प्रकाश ने दिया निर्देश।

बालिका की तीन दिन पूर्व हुई संदिग्ध मृत्यु की एसआईटी करेगी जांच आईजी राहुल प्रकाश ने दिया निर्देश।

आईजी ने किया घटनास्थल का जायजा।

हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने बालिका की रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप तथा मुख्यमंत्री के नाम दिया सोंपा ज्ञापन ।

आईजी ने अनुसंधान के लिए आवश्यक बिंदुओं के आधार पर कार्य योजना के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश।

विधायक अनीता जाटव ने कहा भाजपा सरकार में बढ रहे है महिला अत्याचार एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : नकाबपोश बदमाशों ने सेठ और मुनीम से की लूट, देशी कट्टा तानकर दो लाख रूपये लेकर हुए फरार।

विगत दिनों नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय बालिका बालिका की संदिग्ध मृत्यु के मामले में भारतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।
आईजी राहुल प्रकाश ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बालिका की मृत्यु मामले में जल्द ही SIT का गठन किया जाएगा जो बालिका की मृत्यु की गहनता से जांच करेगी तथा आगे के अनुसंधान के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विशेष कार्य योजना बनाकर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें :   ACB TRAP : मुख्य चिकित्सा अधिकारी 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आईजी राहुल प्रकाश ने घटना के बारे में आगे बताते हुए कहा कि अभी प्राथमिक स्तर पर घटना की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच की जाएगी।

वही हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा सरकार को महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के लिए घेरा।
हिंडौन विधायक ने बालिका का रेप कर जलाने की घटना का आरोप लगाया।