आपसी सहमति से हुआ खाते का विभाजन, भाई बंधुओं में मिटा मनमुटाव

आपसी सहमति से हुआ खाते का विभाजन, भाई बंधुओं में मिटा मनमुटाव
सवाई माधोपुर, 12 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को लिए वरदान साबित हो रहे है। आपसी समझदारी एवं सहमति से राजस्व खातों का विभाजन होने से भाईयों का मनमुटाव नहीं हुआ तथा सोहार्द्र बना रह गया। उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम ंपंचायत पीलवा नदी में आयोजित शिविर में खातेदार रामप्रसाद,रामनिवास पुत्रान पून्या जाति बैरवा निवासी पीलवा नदी का आवेदन दिया। वे कई वर्षो से अपनी सामलाती भूमि का बटवारा करवाने हेतु परेशान थे। वे प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत पीलवा नदी मे उपस्थित हुए अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी महोदय मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई तो उन्होंने समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी को तकास्मा स्कीम तैयार करने के आदेश प्रदान किये। मौके पर ही खातेदारो के बटवारा करवाया गया आज दोनो की भूमि अलग-अलग होने से खातेदारो द्वारा संतुष्टि जाहिर की और कहा प्रशासन गांवो के संग अभियान हमारे लिए वरदान साबित हुआ हमारी जमीन का बटवारा होने से झगडे फसाद की जड खत्म हो गई। उन्होंने राज्य सरकार एवं सभी अधिकारीयो/कर्मचारीयो का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।