बाघिन सुल्ताना टी 107 रणथंभौर की सुरक्षा दीवार फांदकर मुख्य सड़क पर आ गई

सवाईमाधोपुर के विश्वविख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल से बाघों के बाहर आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। बीती रात एक बार फिर बाघिन सुल्ताना टी 107 रणथंभौर की सुरक्षा दीवार फांदकर मुख्य सड़क पर आ गई, जिसे लेकर सड़क पर वाहनों के पहिये थम गये और वाहन चालक एंव वाहनों में सवार लोगो ने जीभर कर बाघिन का दीदार किया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन ने सुरक्षा दिवार के नजदीक सांभर का शिकार कर रखा था, जिसके चलते बाघिन सुरक्षा दीवार के आस पास ही विचरण कर रही थी। वही सुरक्षा दीवार के पास ही एक तलाई बनी हुई है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद बाघिन पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर मुख्य सड़क पर आ गई।