मानसून में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त 30 बांधों, नहरों और माइनर की मरम्मत के लिये कलेक्टर ने 95.166 लाख रू की स्वीकृृृृति जारी की

मानसून में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त 30 बांधों, नहरों और माइनर की मरम्मत के लिये कलेक्टर ने 95.166 लाख रू की स्वीकृृृृति जारी की
सवाई माधोपुर, 1 नवंबर। जिले में गत मानसून में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त 30 बांधों, नहरों, माइनर की मरम्मत के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 95 लाख 16 हजार 600 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
कलेक्टर ने सूरवाल बांध के लिये 2.4 लाख रू, देवपुरा बांध के लिये 1.5 लाख, मुई बांध के लिये 1.5 लाख, पांचोलास बांध के लिये 1.5 लाख, मानसरोवर बांध के लिये 9.9 लाख, सलाई सागर बांध के लिये 1.5 लाख, नागोलाव बांध के लिये 1.5 लाख, मोरेल मुख्य नहर के लिये 15.3 लाख रू, टोण्ड माईनर के लिये 1.644 लाख, मलारना डूंगर बांध के लिये 5.40 लाख, बहतेड माईनर नम्बर 1 के लिये 1.188 लाख, बहतेड माईनर नम्बर 2 के लिये 1.80 लाख, मोहम्मदपुर माईनर के लिये 1.57 लाख, चांदनोली ब्रांच के लिये 3 लाख, मानोली माईनर के लिये 1.64 लाख, बड़ागांव माईनर के लिये 1.20 लाख, रसूलपुरा माईनर के लिये 1.20 लाख, शेषा एवं भारजा माईनर के लिये 6.276 लाख, धारोली माईनर के लिये 4.20 लाख, अनियाला माईनर के लिये 2.70 लाख, निमोद ब्रांच के लिये 1.80 लाख, बरियारा माईनर के लिये 2.10 लाख, निमोद ब्रांच, करेल माईनर, फलसावटा माईनर व डिडवाड़ा माईनर के लिये 4.04 लाख, किरतपुरा माईनर के लिये 1.09 लाख एवं फलसावटा माईनर व डिडवाडा माईनर के लिये 5.118 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।