Sawai Madhopur : बामनवास गौशाला के अभाव में घूम रहे गोवंश

Sawai Madhopur : बामनवास गौशाला के अभाव में घूम रहे गोवंश

नगर पालिका बामनवास पट्टी खुर्द में निराश्रित घुम रहे गोवंश के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है मनीष बामनवास द्वारा राज्य सरकार प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बार बार गायों कि दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए । गायों के संरक्षण संभर्दन सुरक्षा व्यवस्था कि मांग को लेकर संघर्षरत रहते हुए कई सालों से निराश्रित घुम रहे गोवंश का स्थाई समाधान गोशाला संचालित करने के लिए आंदोलनरत हैं। बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि दयनीय स्थिति का जायजा लेने कई नेता और जनप्रतिनिधि आऐ और गायों के स्थाई समाधान के लिए मनीष बामनवास युवा टीम और बामनवास कि आमजन से कई बादे और आश्वासन दिया कि हम निराश्रित घुम रहे गोवंश के स्थाई समाधान करने के लिए प्रयास करेंगे मगर किया कुछ नहीं नेताओं द्वारा विधानसभा चुनावों में गायों के मुद्दे को खुब भूनाया गया और आमजन से वोट बटोरे मगर गायों के स्थाई समाधान गोशाला संचालित के नाम पर ठेंगा दिखा दिया गया है ।

बामनवास गौशाला के अभाव में घूम रहे गोवंश   नगर पालिका बामनवास पट्टी खुर्द में  निराश्रित घुम रहे गोवंश के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है मनीष बामनवास द्वारा  राज्य सरकार प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बार बार गायों कि दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए । गायों के संरक्षण संभर्दन सुरक्षा व्यवस्था कि मांग को लेकर संघर्षरत रहते हुए कई  सालों से निराश्रित घुम रहे गोवंश का स्थाई समाधान गोशाला संचालित करने के लिए आंदोलनरत हैं। बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि दयनीय स्थिति का जायजा लेने कई नेता और जनप्रतिनिधि आऐ और  गायों के स्थाई समाधान के लिए मनीष बामनवास युवा टीम और बामनवास कि आमजन से कई बादे और आश्वासन दिया कि हम निराश्रित घुम रहे गोवंश के स्थाई समाधान करने के लिए प्रयास करेंगे मगर किया कुछ नहीं नेताओं द्वारा विधानसभा चुनावों में गायों के मुद्दे को खुब भूनाया गया और आमजन से वोट बटोरे मगर गायों के स्थाई समाधान गोशाला संचालित के नाम पर ठेंगा दिखा दिया गया है । कुछ महिने पहले बामनवास विधायक इंदिरा मीना बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि स्थिति से रूबरू कराया गया विधायक ने चरागाह में गायों के स्थाई समाधान गोशाला के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया मगर उसके बाद में कुछ भी सकारात्मक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं ऐसा नहीं है कि इंदिरा मीना ही पहली विधायक हैं जो चरागाह भूमि में निराश्रित घुम रहे गोवंश कि स्थिति का जायजा लिया हो इससे पूर्व में विधायक रहे स्वगीर्य कुंजीलाल मीना  डाक्टर किरोड़ी लाल मीना भी बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि स्थिति का जायजा ले चुके हैं मगर मामला  जस का तस बना हुआ है मनीष बामनवास द्वारा निराश्रित घुम रहे गोवंश के संरक्षण संभर्दन सुरक्षा व्यवस्था और स्थाई समाधान गोशाला संचालित करने की मांग को ज़ोर शोर से उठाते हुए 2016 से निरंतर चलें आ रहें हैं मगर अभी तक गोशाला संचालित करने की मांग को पूरा नहीं किया गया है केवल आश्वासन और आश्वासन दिया जाता रहा है जिला प्रशासन व राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा आज कल गोवंश चारे पानी के लिए दर दर भटक रहा है और पानी की तलाश में दल दल में फंस कर मोत का गास बनता जा रहा है अब तक सैकड़ों गोवंश कालका गास बन चुका है और बामनवास प्रशासन व यहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। आज एक बार फिर गौवंश को रस्सियों के सहारे से युवा साथियों कि मदद से  गोवंश को सुरक्षित बचाया जा सका उस गाय का बछड़ा पानी के इर्द गिर्द घूमता रहा क्योंकि उसकी मां दल दल में पुरी तरह से फंस चुकी थी और तील तील कर मरने को तैयार थीं। मनीष बामनवास को एक किसान द्वारा सुचना दी गई थी कि यहां पर चरागाह भूमि के पास में एक गोवंश दल दल में फंसा हुआ है और आखिर साहस ले रहा है सुचना मीलते ही गोरक्षा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मनीष बामनवास अपनी टीम को लेकर वहां पहुंचा और गाय को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल कर छोड़ा गया बाहर घुम रहे गोवंश के बछड़े ने अपनी मां को सुरक्षित बाहर पाया तों दोड़ता हुआ अपनी मां के साथ में चला गया। बामनवास चरागाह में पानी के लिए बनी तलाईयों में कई  गोवंश के शव पानी तैरते मीले चारों तरफ कंकाल ही कंकाल नज़र आ रहे हैं । मनीष बामनवास द्वारा गायों को बचाने का कार्य किया जा रहा है और आगे भी यह मिशन जारी रहेगाकुछ महिने पहले बामनवास विधायक इंदिरा मीना बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि स्थिति से रूबरू कराया गया विधायक ने चरागाह में गायों के स्थाई समाधान गोशाला के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया मगर उसके बाद में कुछ भी सकारात्मक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं ऐसा नहीं है कि इंदिरा मीना ही पहली विधायक हैं जो चरागाह भूमि में निराश्रित घुम रहे गोवंश कि स्थिति का जायजा लिया हो इससे पूर्व में विधायक रहे स्वगीर्य कुंजीलाल मीना डाक्टर किरोड़ी लाल मीना भी बामनवास चरागाह में विचरण कर रहे गोवंश कि स्थिति का जायजा ले चुके हैं मगर मामला जस का तस बना हुआ है मनीष बामनवास द्वारा निराश्रित घुम रहे गोवंश के संरक्षण संभर्दन सुरक्षा व्यवस्था और स्थाई समाधान गोशाला संचालित करने की मांग को ज़ोर शोर से उठाते हुए 2016 से निरंतर चलें आ रहें हैं मगर अभी तक गोशाला संचालित करने की मांग को पूरा नहीं किया गया है केवल आश्वासन और आश्वासन दिया जाता रहा है जिला प्रशासन व राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा आज कल गोवंश चारे पानी के लिए दर दर भटक रहा है और पानी की तलाश में दल दल में फंस कर मोत का गास बनता जा रहा है अब तक सैकड़ों गोवंश कालका गास बन चुका है और बामनवास प्रशासन व यहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। आज एक बार फिर गौवंश को रस्सियों के सहारे से युवा साथियों कि मदद से गोवंश को सुरक्षित बचाया जा सका उस गाय का बछड़ा पानी के इर्द गिर्द घूमता रहा क्योंकि उसकी मां दल दल में पुरी तरह से फंस चुकी थी और तील तील कर मरने को तैयार थीं। मनीष बामनवास को एक किसान द्वारा सुचना दी गई थी कि यहां पर चरागाह भूमि के पास में एक गोवंश दल दल में फंसा हुआ है और आखिर साहस ले रहा है सुचना मीलते ही गोरक्षा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मनीष बामनवास अपनी टीम को लेकर वहां पहुंचा और गाय को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल कर छोड़ा गया बाहर घुम रहे गोवंश के बछड़े ने अपनी मां को सुरक्षित बाहर पाया तों दोड़ता हुआ अपनी मां के साथ में चला गया। बामनवास चरागाह में पानी के लिए बनी तलाईयों में कई गोवंश के शव पानी तैरते मीले चारों तरफ कंकाल ही कंकाल नज़र आ रहे हैं । मनीष बामनवास द्वारा गायों को बचाने का कार्य किया जा रहा है और आगे भी यह मिशन जारी रहेगा