Sawai Madhopur : नर्सिंग छात्राएं नर्सिंग ट्यूटर ले लिए तरसी।

Sawai Madhopur : नर्सिंग छात्राएं नर्सिंग ट्यूटर ले लिए तरसी।

 

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर संचालित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने नर्सिंग ट्यूटर लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र एएनएम के अंतर्गत आता है केंद्र में प्रथम एंव द्वितीय वर्ष की करीब 90 छात्राएं अध्ययनरत है , लेकिन विगत एक महा से केंद्र पर एक भी नर्सिंग ट्यूटर नही है छात्राओं ने बताया कि केंद्र पर एक भी नर्सिंग ट्यूटर का पद नही है केंद्र पर सीएमएचओ द्वारा कार्य व्यवस्था के तहत ही नर्सिंग ट्यूटर लगाए गए थे,जिन्हें सीएमएचओ द्वारा सरकार के डेपुटेशन के आदेश के बाद कार्य मुक्त कर दिया गया ,ऐसे में केंद्र पर वर्तमान में एक भी नर्सिंग ट्यूटर नही है ऐसे में छात्राओं को पढ़ाने वाला कोई नही है ,जिसके चलते छात्राएं परेशान है और उनकी नर्सिंग की पढ़ाई भी नही हो पा रही है ,छात्राओं ने कलेक्टर ने केंद्र पर नर्सिंग ट्यूटर लगाने की मांग की है ।