Sawai Madhopur : निःशुल्क काॅस्ट्यूम ज्वैलरी प्रशिक्षण शुरू – मलारना चौड़

Sawai Madhopur : निःशुल्क काॅस्ट्यूम ज्वैलरी प्रशिक्षण शुरू

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 21 अप्रैल को मलारना चौड़ में 13 दिवसीय निरूशुल्क कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना संस्थान के निदेशक रूपचंद मीना मलारना चैड़ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक दिनेश शर्मा के द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया सभी अधिकारियों ने महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम लेने के बाद स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में क्लस्टर प्रभारी श्रीमति ऊमा राजपूत उपस्थित थी।