प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने फ्रांस में जारी सूखे और जंगल की आग को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।

दोनों राजनेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा में सहयोग समेत वर्त्तमान में चल रही द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने "स्माइल" योजना की शुरुआत की

उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा की।

दोनों राजनेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की प्रगाढ़ता और मजबूती पर संतोष व्यक्त किया तथा सहयोग के नए क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें :   वस्त्र मंत्रालय ने 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना को जारी रखने की मंजूरी दी

*****

एमजी/एएम/जेके