प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर नमन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्री मोदी ने लोगों से गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह किया है। उन्होंने महात्मा गांधी पर अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया है।

यह भी पढ़ें :   श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने एसएमई से उत्पादकता बढ़ाने तथा स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया; उद्योग 4.0 को श्रेणी-2 एवं श्रेणी -3 शहरों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“#GandhiJayanti पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी विशेष है, क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमेशा बापू के आदर्शों पर खरा उतरें। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।”

यह भी पढ़ें :   जल जीवन मिशन में 8 हजार 741 गांवों में 22 लाख 95 हजार हर घर नल कनैक्शन को मंजूरी

Paid floral tributes to Mahatma Gandhi At Rajghat. His ideals reverberate globally and his thoughts have provided strength to millions of people. #GandhiJayanti pic.twitter.com/35hGMEC1RL

******

एमजी/एएम/जेके