Indian Railways : गार्ड के डिब्बे में जबरन सवार हुआ रेलवे इंजीनियर, मामला दर्ज

कोटा-हिसार ट्रेन में बुधवार रात एक रेलवे इंजीनियर गार्ड के डिब्बे में जबरन सवार हो गया। गार्ड के मना करने के बावजूद भी इंजीनियर डिब्बे से नहीं उतरा। मामला बढ़ने पर इंजीनियर गार्ड से अभद्रता करने लगा और अपशब्द बोलने लगा।

इसके बाद गार्ड ने मामले की जानकारी कोटा कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर कुछ ही देर में आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ इंजीनियर को गार्ड के डिब्बे से जबरन उतार कर अपनी पोस्ट पर ले आई। यहां पर आरपीएफ ने इंजीनियर के खिलाफ न्यूसेंस फैलाने का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद आरपीएफ ने जमानत पर इंजीनियर को रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : अधिकारी के परिजनों के कारण सोगरिया में रोके वाहन, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

आरपीएफ ने बताया कि इंजीनियर का नाम कृष्णकांत महावर है। यह है वाटर सप्लाई (डब्लूडी) विभाग में कार्यरत है। इस घटना के चलते ट्रेन भी करीब 15 मिनट देरी से कोटा से रवाना हुई।