प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के अनुकूल और सतत विकास के कार्यों में जुटे सभी लोगों की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण के अनुकूल और सतत विकास के कार्यों में जुटे सभी लोगों की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचे के निर्माण और चक्रीय अर्थव्यवस्था, दोनों को गति मिलेगी।

सीमा सड़क संगठन के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री मोदी ने 'हर घर तिरंगा आंदोलन' के प्रति उत्साही प्रतिक्रिया देखकर प्रसन्नता व्यक्त की

“बुनियादी ढांचे के निर्माण और चक्रीय अर्थव्यवस्था, दोनों को गति मिलेगी। मैं इस प्रयास में जुटे सभी लोगों की सराहना करता हूं।”

Infra creation and circular economy, both will get an impetus. Compliments to all those involved with this effort. https://t.co/qpRxuFq3Sm

***

एमजी/एएम/आर