पासिंग आउट परेड – शरद ऋतु कार्यकाल 2022

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में शनिवार 26 नवंबर 2022 को आयोजित एक शानदार पासिंग आउट परेड (पीओपी) में 252 प्रशिक्षु, जिनमें 103 भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स के मिडशिपमैन, 36 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (नियमित) के कैडेट, 36 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (कोस्टगार्ड) के कैडेट, 36 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (विदेशी) के कैडेट, 32, 33 एवं 34 नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (एक्सटेंडेड) के कैडेट शामिल थे, अच्छा प्रदर्शन करते हुए पास आउट हुए जो उनके प्रारंभिक प्रशिक्षण के पूरा होने को दर्शाता है। पासिंग आउट हुए प्रशिक्षुओं में 07 देशों के 16 विदेशी कैडेट एवं 35 महिला प्रशिक्षु शामिल हैं।

परेड की समीक्षा एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण, चीफ ऑफ़ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ़ टू द चेयरमैन ऑफ द चीफ्स ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी (सीआईएससी) द्वारा की गई, जिन्होंने सेरेमोनियल रिव्यू के पूरा होने पर मेधावी मिडशिपमैन और कैडेट्स को पदक प्रदान किए। भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट वाइस एडमिरल पुनीत के. बहल कंडक्टिंग ऑफिसर थे।

भारतीय नौसेना अकादमी बीटेक कोर्स के लिए ‘प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल’ मिडशिपमैन अनिवेश सिंह परिहार को दिया गया। अन्य पदक विजेता इस प्रकार रहे:

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 185.38 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

(क) आईएनएसी बीटेक पाठ्यक्रम के लिए सीएनएस रजत पदक – मिडशिपमैन मनोज कुमार

(ख) आईएनएसी बीटेक कोर्स के लिए एफओसी-इन-सी साउथ ब्रॉन्ज मेडल- मिडशिपमैन विश्वजीत विजय पाटिल

(ग) एनओसी के लिए सीएनएस स्वर्ण पदक (33 Ext)– कैडेट गौरव राव

(घ) एनओसी के लिए एफओसी-इन-सी साउथ सिल्वर मेडल (33Ext) – कैडेट राघव सरी

(ङ) कमांडेंट, एनओसी (33 Ext) के लिए आईएनए कांस्य पदक – कैडेट आरोन अजीत जॉन

(च) एनओसी (नियमित) के लिए सीएनएस स्वर्ण पदक – कैडेट पी यास्मिथा एन

(छ) कमांडेंट, एनओसी (नियमित) के लिए आईएनए रजत पदक – कैडेट केआर पद्मावती

(ज) सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड महिला कैडेट के लिए ज़मोरिन ट्रॉफी – कैडेट यास्मिथा एन

(झ) एनओसी के लिए सीएनएस स्वर्ण पदक (34 Ext) – कैडेट हर्ष अशोक शर्मा

(ट) कमांडेंट, एनओसी के लिए आईएनए रजत पदक (34 Ext) – कैडेट पवन कुमार गांडी

(ढ) कमांडेंट, आईएनए एनओसी (34 Ext) के लिए कांस्य पदक – कैडेट तेजस अनूप श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें :   जयपुर की गांधी नगर योजना के पुर्नविकास का श्रेष्ठ मॉडल तैयार करें - मुख्य सचिव

सफल प्रशिक्षुओं ने अपनी चमचमाती तलवारों और राइफलों के साथ सैल्यूट की मुद्रा में मार्च किया, वह स्लो मार्च करते हुए ‘औल्ड लैंग सिने’ के पारंपरिक स्वरों के साथ, जो दुनिया भर में सशस्त्र बलों द्वारा बजाई जाने वाली मर्मस्पर्शी विदाई धुन है जब सहकर्मियों और कॉमरेड्स को विदाई दी जाती है, भारतीय नौसेना अकादमी में उनके ‘अंतिम पग’ या अंतिम चरण के लिए अकादमी के क्वार्टरडेक के पार निकले।

एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण ने परेड में प्रशिक्षुओं को उनकी शानदार मौजूदगी, स्मार्ट ड्रिल और परेड में मूवमेंट के लिए बधाई दी। समीक्षा अधिकारी ने कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल मूल्यों पर जोर दिया। समीक्षा अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पासिंग आउट प्रशिक्षुओं को स्ट्रिप्स लगाईं और कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए उन्हें बधाई दी। ये अधिकारी विशेष क्षेत्रों में अपने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने के लिए नौसेना के विभिन्न जहाजों एवं प्रतिष्ठानों में जाएंगे।

 

 

**********

एमजी/एएम/एबी/वाईबी