भारत मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रहा हैः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में साल-दर-साल फोन के निर्यात के दोगुने से अधिक होने वाले पर प्रसन्नता व्यक्त की है क्योंकि मोबाइल फोन का निर्यात सात महीने के भीतर पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। यह पिछले साल इसी अवधि में भारत द्वारा अर्जित किए गए 2.2 बिलियन  अमेरिकी डॉलर से दोगुने से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें :   भारत सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के समुचित कार्यान्वयन के लिए मजदूरी तथा सामग्री भुगतान के लिए फंड जारी करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर के एक ट्वीट पर, प्रधानमंत्री ने जवाब दिया:

“भारत मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रहा है।”

India continues to make strides in the world of manufacturing. https://t.co/PfojPFYzz0

*****

एमजी/एएम/आर/डीके-