इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल का  विरोध करेंगे आयुर्वेद चिकित्सक

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल का  विरोध करेंगे आयुर्वेद चिकित्सक गंगापुर सिटी.

राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सघं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के खिलाफ उतर आया है 1 केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा आयुर्वेद को 58 प्रकार की सर्जरी की अनुमति देने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर होने वाली 11 दिसम्बर की हड़ताल का विरोध किया है1
;पर्देश कार्य कारणी सदस्य डा अब्दुल मुक्तदिर खान ने बताया कि आयुर्वेद एक सनातन चिकित्सा पद्धति है1 आयुर्वेद के महर्षि सुश्रुत सर्जरी के जनक हैं। जिन्हें सर्जरी का पिता की उपाधि प्राप्त है1ऐसे फैसले के खिलाफ हड़ताल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मोनोपोली है1
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सघं अपील करता है कि 11 दिसंबर को सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी साथी अधिकाअधिक समय दे कर रोगियों की सेवा करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना नही करना पड़े। उन्होंने रोगियों से अपील की है कि वह आयुर्वेद अस्पताल आए और उपचार कराने की अपील की है।