झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी

जयपुर-

झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, एक मादा लेपर्ड को 3 शावकों के साथ देखा गया, जोन-1 खान एरिया में 3 शावक नजर आए, अब तक मादा लेपर्ड 13 शावकों को दे चुकी है जन्म, रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि इन शावकों सहित झालाना में 38 लेपर्ड हो चुके है, वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन अधिकारियों की तारीफ की,

यह भी पढ़ें :   पल्स ऑक्सीमीटर को एमआरपी से ज्यादा कीमत पर  बेचने पर लगाया जुर्माना’

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टी-111 के 4 शावक देखने पर की तारीफ,

राजस्थान में बाघों की वंशवृद्धि के लिए दी बधाई।