52वां इफ्फी भारतीय सिनेमा का गौरव प्रदर्शित कर मनाएगा भारत @75 का जश्‍न

भारतीय सिनेमा के गौरव को स्‍मरण करने और उसका जश्‍न मनाने के लिए  52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (इफ्फी) भारत @75 के बैनर तले देश भर की 18 चुनिंदा फिल्‍मों का प्रदर्शन करेगा। यह आयोजन भारत की आजादी के 75 वर्षों का जश्‍न मनाने के लिए वर्तमान में आयोजित किए जा रहे ‘आज़ादी का अमृत महोत्‍सव’ के अंग के तहत किया जाएगा।

 

प्रदर्शित की जाने वाली फिल्‍मों में अन्‍य के अलावा सत्‍यजीत रे की आगंतुक,एसएस वासन की चंद्रलेखा, विजय आनंद की गाइड, तपन सिन्हा की काबुलीवाला, डॉ राजकुमार की संध्या राग, राज कपूर की श्री 420, के बालचंदर की थानीर थानेर और बिमल रे की सुजाता जैसी शानदार फिल्‍में शामिल हैं। प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की सूची भारत की समृद्ध सिनेमाई विरासत और विविधता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें :   एनएफएआई ने 1940 और 1950 के दशक की 8 दुर्लभ हिंदी फिल्मों को शामिल कर अपने संग्रह को समृद्ध किया

भारत @75 के अंतर्गत चुनी गई फिल्‍में निम्‍नलिखित है :

 

 

क्रम सं.

फिल्‍में

निर्देशक

वर्ष

भाषा

1

आगंतुक

सत्‍यजीत रे

1991

बांग्‍ला

2

अंधाधुन

श्रीराम राघवन

2019

हिंदी

3

बाबू बैंड बाजा

राजेश पिंजानी

2011

मराठी

4

बेट्टाडा हूवू

एन. लक्ष्‍मीनारायण

1985

कन्‍नड़

5

 चंद्रलेखा

एसएस वासन

1948

तमिल

6

चिदम्‍बरम

जी. अरविंदम

1985

मलयालम

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : सीएम गहलोत बोले-पीएम मोदी के कहने पर लोग वोट दे देते है, फिर देश में तनाव को क्यों नहीं रोकते?

7

इग्‍गी कोना

बॉबी वाहेंगबम और मेपाक्‍सना होरोंगबाम

2019

मणिपुरी

8

गाइड

विजय आनंद

1955

हिंदी

9

जोय मोती

मंजू बोरा

2006

असमिया

10

काका मुत्‍तई

एम मणिकंदन

2014

      तमिल

11

काबुलीवाला

तपन सिन्हा

1957

बांग्‍ला

12

कासव

सुमित्रा भावे

2015

मराठी

13

एयरलिफ्ट

         राजा कृष्‍ण मेनन

2016

        हिंदी

14

 संध्या राग

डॉ राजकुमार

1966

कन्‍नड़

15

सागरा संगमम 

के विश्‍वनाथ

1983

तेलुगू

16

श्री 420

राज कपूर

1955

हिंदी

17

सुजाता

बिमल रॉय

1959

         हिंदी

18

थानीर थानेर

के बालचंदर

1981

          हिंदी

 

एमजी/एएम/आरके