केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह विभिन्न राज्यों के खान एवं उद्योग मंत्रियों के दो-दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह 25-26 फरवरी, 2022 के दौरान ओडिशा के कोणार्क में देश के खनिज के मामले में समृद्ध राज्यों के ‘खान एवं उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन’ की अध्यक्षता करेंगे। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान की राज्य सरकारों ने इस सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है। इस दो-दिवसीय सम्मेलन को इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी संबोधित करेंगे।

भारत सरकार का इस्पात मंत्रालय राज्यों और केंद्र की सरकारों के बीच बेहतर समन्वय और खनन के पट्टों, वर्तमान में चल रही नई खनन परियोजनाओं को पर्यावरण संबंधी मंजूरी, वन संबंधी मंजूरी से संबंधित मामलों पर प्रस्तुति और बातचीत का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘खान एवं उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन’ की मेजबानी कर रहा है।

यह भी पढ़ें :   वैज्ञानिकों ने यूरिया इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा ऊर्जा कुशल हाइड्रोजन के उत्पादन को विकसित किया

व्यापार को सुविधाजनक बनाने में राज्य सरकारों की पूरक भूमिका को ध्यान में रखते हुए, सरकार इस अवसर का उपयोग भाग लेने वाले राज्यों के समक्ष स्पेशलिटी स्टील के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को प्रदर्शित करने के लिए करेगी।

इसके अलावा, इस आयोजन के दौरान द्वितीयक इस्पात क्षेत्र (सेकेंडरी स्टील सेक्टर) की चिंताओं को समझने के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र के दौरान केंद्र और राज्यों के इस्पात, खान एवं उद्योग मंत्रालयों तथा राज्य एवं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित, ऑनलाइन शैक्षिक गेम्स की श्रृंखला 'आजादी क्वेस्ट' का शुभारंभ किया

****

एमजी / एएम / आर /वाईबी