राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापिस भारत लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में सहयोग करते हुए राहत सामग्री भेजी

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में सहयोग कर रहा है। इसके तहत एनडीआरएफ़ ने आज भारतीय छात्रों के लिए राहत सामग्री भेजी जिसमें कंबल, स्लीपिंग मैट और सौर लैंप सहित अन्य सामग्री शामिल है। ये राहत सामग्री आज सुबह पोलैंड के लिए रवाना हुई उड़ान और दोपहर में रोमानिया के लिए रवाना हुई भारतीय वायु सेना की एक उड़ान के ज़रिए भेजी गई है।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी

*****

एनडब्ल्यू / आरके / एवाई / आरआर