Sawai Madhopur : रणथंभौर में सर्विलांस कैमरा तोड़ने व केबल काटने के मामले में गिरफ्तार 

Sawai Madhopur : रणथंभौर में सर्विलांस कैमरा तोड़ने व केबल काटने के मामले

में गिरफ्तार 

जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में चोरों का आतंक छाया हुआ है, लेकिन अब चोर रणथंभौर टाइगर रिजर्व को भी अपना निशाना बना रहे हैं। विगत दिनों चोरों द्वारा रणथंभौर के सर्विलांस कैमरे की केबल काटकर कैमरा तोड़ने का मामला सामने आया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई थी। वन विभाग के अलर्ट होने के चलते वन विभाग की टीम ने सर्विलांस कैमरा तोड़ने और सर्विलांस कैमरे के केबल काटने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :   सम्भागीय आयुक्त भरतपुर 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट में लेंगे अधिकारियों की बैठक | Sawai Madhopur

वन विभाग ने इंडाला वन क्षेत्र से आरोपी शकील मोहम्मद निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया । इस दौरान हंसराज होमगार्ड रामचरण वनरक्षक संतोष मौजूद रहे।