विद्युत मंत्री ने फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री से मुलाकात की और आरई क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा (एनआरई) मंत्री श्री. आर के सिंह ने फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री श्री मीका लिंटिला से आज नई दिल्ली में मुलाकात की।

श्री आर.के. सिंह ने आरई क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि भारत एकमात्र जी20 देश और बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसने पेरिस समझौते के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के अनुरूप लगातार अपनी कार्रवाई की है। श्री सिंह ने फिनलैंड के व्यापार उद्योग से भारत में आरई क्षेत्र के अवसरों पर सहयोगी और काम करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें :   खाद्य वस्तुओं की निरंतर पेट्रोलिंग कर दोषियों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही 51 प्रकरण पर शमन स्वरूप एक लाख 57 हजार 500 रूपये राजकोष में जमा -शासन सचिव, खाद्य

दोनों मंत्रियों ने विशेष रूप से ऊर्जा के क्षेत्र में फिनलैंड और भारत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

फिनलैंड की ओर से सक्षम हरित हाइड्रोजन/हरित अमोनिया उत्पादन, इसके भंडारण, परिवहन क्षेत्र में उनके उपयोग, बैटरियों के पुनर्चक्रण, स्मार्ट मीटरिंग सॉफ्टवेयर आदि के क्षेत्र में साथ-साथ काम करने को लेकर भारत के साथ सहयोग करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई।

यह भी पढ़ें :   वित्त वर्ष 2020-21 में 1,55,377 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 में 1,67,080 कंपनियों का पंजीकरण हुआ

******

एमजी/एएम/पीकेजे/वाईबी