प्रधानमंत्री ने आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के नेक उपदेशों को याद किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

श्री मोदी ने भगवान बुद्ध के नेक उपदेशों को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“आषाढ़ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर बधाई। हम भगवान बुद्ध के नेक उपदेशों को याद करते हैं और एक न्यायपूर्ण व करुणामय समाज के उनके प्रबुद्ध दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

यह भी पढ़ें :   “द किंग ऑफ ऑल द वर्ल्ड” 12 साल बाद कार्लोस सौरा की फिक्शन की दुनिया में वापसी कराने वाली फिल्म है: यूसेबियो पाचा, 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की ओपनिंग फिल्म के निर्माता

Greetings on the sacred occasion of Ashadha Purnima. We recall the noble teachings of Lord Buddha and reiterate our commitment to realise his enlightened vision of a just and compassionate society. pic.twitter.com/tvB99Rp460

एमजी/एएम/जेके