कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 556वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 202.46 (2,02,46,98,856) करोड़ से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 27 लाख (27,74,345) से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है|

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10411204

दूसरी खुराक

10086821

प्रीकॉशन डोज

6197011

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18429545

दूसरी खुराक

17665199

प्रीकॉशन डोज

11904137

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली  खुराक

38586635

दूसरी खुराक

27193789

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

यह भी पढ़ें :   इस्पात मंत्रालय के 'स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव' मनाते हुए एनएमडीसी ने इस्पात की खपत बढ़ाने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया

पहली खुराक

61039005

 

दूसरी खुराक

50664894

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

559301772

दूसरी खुराक

507795315

प्रीकॉशनडोज

15587902

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

203647887

दूसरी खुराक

195051708

प्रीकॉशन डोज

11062993

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

127415496

दूसरी खुराक

121886717

प्रीकॉशन डोज

30770826

कुल दी गई पहली खुराक

1018831544

कुल दी गई दूसरी खुराक

930344443

प्रीकॉशन डोज

75522869

कुल

2024698856

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 23 जुलाई, 2022 (556वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

63

दूसरी खुराक

474

प्रीकॉशन डोज

17587

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

125

दूसरी खुराक

916

प्रीकॉशन डोज

47297

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी की

दूसरी खुराक

56540

91411

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

18936

 

दूसरी खुराक

44062

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

32018

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

144421

1164213

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

4867

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

32617

800510

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

3117

दूसरी खुराक

21212

प्रीकॉशन डोज

293959

कुल दी गई पहली खुराक

115666

कुल दी गई दूसरी खुराक

335113

प्रीकॉशन डोज

2323566

कुल                                       

2774345

 

देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपाय के रूप में टीकाकरण अभ्यास की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

**********

एमजी/एएम/एजे