प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ी लोगों की भावना की झलकियां साझा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति देश भर में लोगों के उत्साह की तस्वीरें साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“अलौकिक दृश्य! देश के जल, थल और नभ में तिरंगा लहराता देख हर भारतीय आह्लादित है। #HarGharTiranga”

“इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है। #HarGharTiranga”

यह भी पढ़ें :   सुखाड़िया विवि में संविधान दिवस पर संविधान पार्क का लोकार्पण अधिकारों एवं कर्तव्यों के संतुलन वाला पवित्र दस्तावेज है संविधान - राज्यपाल

“अद्भुत! भारत के भावी कर्णधारों से भरी ऐसी तिरंगा यात्राएं, हर किसी में राष्ट्रभक्ति का जोश भरने वाली हैं। #HarGharTiranga”

“यह विशाखापत्तनम के लोगों द्वारा एक महान सामूहिक प्रयास है। मैं #HarGharTiranga अभियान के प्रति उत्साह की प्रशंसा करता हूं।”

“लद्दाख में एक उत्कृष्ट प्रयास जो #HarGharTiranga अभियान से जुड़ी भावना को और मजबूत करेगा।”

इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है। #HarGharTiranga https://t.co/j6bzoxsNT7

यह भी पढ़ें :   रक्षाबन्धन पर जेसीटीएसएल की बसों में  भी महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा - मुख्यमंत्री

अद्भुत! भारत के भावी कर्णधारों से भरी ऐसी तिरंगा यात्राएं हर किसी में राष्ट्रभक्ति का जोश भरने वाली हैं। #HarGharTiranga https://t.co/fs042nkJKx

This is a great collective effort by the people of Visakhapatnam. I admire the enthusiasm towards #HarGharTiranga. https://t.co/B4gRa1KBrM

An excellent effort in Ladakh that will further the spirit of #HarGharTiranga movement. https://t.co/Pylwle1E8U

एमजी/एएम/जेके