प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद कच्छ के विकास का वीडियो साझा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भूकंप के बाद गुजरात के कच्छ इलाके के विकास  पर आधारित एक वीडियो साझा किया है। यह इलाका अब उद्योग, कृषि, पर्यटन आदि का एक समृद्ध केन्द्र बन गया है। इस वीडियो को मोदी स्टोरी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसमें वहां के लोगों ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उल्लेखनीय कार्यों के बारे में बात की है। लोगों ने भूकंप के बाद कच्छ के पुनर्निर्माण के लिए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“2001 में आए भूकंप के बाद, कुछ लोगों ने कच्छ को नष्ट हुआ मान लिया था। उनका मानना था कि कच्छ अब कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका।

कुछ ही समय में, कच्छ फिर से उठ खड़ा हुआ और वह सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले जिलों में से एक बन गया।”  

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्रालय के पोस्ट-बजट वेबिनार 'रक्षा में आत्मनिर्भरता- कॉल टू एक्शन' का आयोजन कल

 

After the 2001 Earthquake, some people had written off Kutch. They said Kutch could never rise but these sceptics underestimated the spirit of Kutch. In no time, Kutch rose and it became one of the fastest growing districts. https://t.co/NVQNnNaoW8

****

एमजी/एएम/आर/एसएस