वर्ष 2021-22 के लिए बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय/विभाग, भारत सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 28.08 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में 342.33 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है, जो कि एक रिकार्ड है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके लिए बागवानी के किसानों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :   पेरिस समझौते के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उद्योग क्षेत्र में कार्बन को कम करने की दिशा में प्रयास करने महत्वपूर्ण हैं: श्री भूपेंद्र यादव

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान इस प्रकार है-

कुल बागवानी

2020-21 (अंतिम)

2021-22
(दूसरा अग्रिम अनुमान)

2021-22
(तीसरा अग्रिम अनुमान)

क्षेत्रफल (मिलियन हेक्टेयर में)

27.48

यह भी पढ़ें :   राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत, किसान एसएसपी का उपयोग करें - कृषि मंत्री

27.74

28.08

उत्पादन (मिलियन टन में)

334.60

341.63

342.33

 

वर्ष 2021-22 (तीसरा अग्रिम अनुमान)

                                                        

SNC/PK/MS