केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने “ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थान के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्यसूची” पर एक पुस्तिका का विमोचन किया

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने “ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्यसूची” पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि जैसी सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है, जो प्रतिनिधि और आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। यह पुस्तिका जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं में लाई जाएगी।

श्री गिरिराज सिंह ने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तिका देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराई जाएगी और यह ग्राम पंचायतों के सदस्यों के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर एक सूचित चर्चा का आधार बन सकती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों सहित सभी को योजनाओं और उनकी पात्रता को समझने में मदद करेगी, जिससे पारदर्शिता और जन भागीदारी को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें :   'स्पेशियलटी स्टील के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना सभी के लिए फायदेमंद है: केंद्रीय इस्पात मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री एन एन सिन्हा ने कहा कि यह पुस्तिका भारत सरकार के उन अधिकारियों के लिए भी मददगार होगी जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

पुस्तिका का लिंक-

आज, दिनांक 04 नवम्बर, 2022 को, माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री @girirajsinghbjp ने पंचायती राज संस्थान के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्यसूची का विमोचन कृषि भवन, नई दिल्ली में किया। #MoRD pic.twitter.com/Rojc2eyppw

यह भी पढ़ें :   जबलपुर हवाई अड्डे को स्थानीय कला और संस्कृति को प्रतिबिंबित करता और बढ़ी हुई क्षमता के साथ नया टर्मिनल भवन मिलेगा

The booklet “Agenda for Members of Panchayati Raj Institutions for Rural Development” was unveiled today. Through this booklet, information about all the schemes of the Ministry of Rural Development will be available to the representative and the general public. pic.twitter.com/4FKhPfwUVH

*****

एमजी/एएम/केसीवी/वाईबी

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें