प्रधानमंत्री ने मातृ मृत्यु दर में हुई महत्वपूर्ण कमी की सराहना की

प्रति लाख जीवित जन्मों में मातृ मृत्यु दर 2014-16 के 130 की तुलना में 2018-20 में 97 हो गयी है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मातृ मृत्यु दर में हुई इस महत्वपूर्ण कमी की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि महिला सशक्तिकरण से जुड़े सभी आयाम बहुत मजबूत रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   जोधपुर के झालामंड में मेघवाल महिला छात्रावास का शिलान्यास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार - मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट को रेखांकित करते हुए ट्वीट किया:

“एक बहुत ही उत्साहजनक प्रवृत्ति। इस बदलाव को देखकर खुशी हुई। महिला सशक्तिकरण से संबंधित सभी आयामों को आगे बढ़ाने पर हमारा जोर काफी मजबूत रहा है।

A very encouraging trend. Happy to see this change. Our emphasis on furthering all aspects relating to women empowerment remains very strong. https://t.co/Z4yOBLMd9N

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री नई दिल्ली में अपने आवास पर सिख शिष्टमंडल की अगवानी करेंगे

************

एमजी/एएम/जेके/डीवी