प्रधानमंत्री ने डोनी पोलो हवाई अड्डे के समावेश के साथ अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की कल्पना की है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईटानगर स्थित डोनी पोलो हवाई अड्डे के समावेश के साथ अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की कल्पना की है। प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिखाए गए मनोरम दृश्यों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पहली बार मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए कृषि स्टार्ट-अप को बढ़ावा दे रही है

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू के एक ट्वीट को उद्धृत करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

“बेहद मनोरम दृश्य! और, नए हवाई अड्डे एवं उड़ानों के समावेश से अधिक संख्या में लोग आसानी से अरुणाचल प्रदेश की यात्रा कर सकेंगे और वहां के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद ले सकेंगे।”

यह भी पढ़ें :   रक्षा सेक्टर पर बजट-उपरान्त वेबिनार में प्रधानमंत्री का सम्बोधन

Looks great! And, with the new airport and flights being added, more people will be able to visit Arunachal Pradesh with ease and experience the warm hospitality there. https://t.co/tcfpk4ghos

*****

 

एमजी/एएम/आर/एसएस