प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थि‍यों, अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ से संबंधित रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थि‍यों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने देश के विद्यार्थि‍यों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

यह भी पढ़ें :   नेटवर्क योजना समूह द्वारा अनुशंसित 3 महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं

शिक्षा मंत्रालय के एक ट्वीट का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

‘मैं परीक्षा पे चर्चा 2023 से संबंधित इन रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सभी एग्जाम वॉरियर्स, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का आह्वान करता हूं। आइए हम सभी अपने विद्यार्थि‍यों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करें। #पीपीसी2023’

यह भी पढ़ें :   VC With IGs and SPs Control Crimes with Pro-Active Policing : Chief Minister Ensure That Victims Get Timely Justice

I call upon all #ExamWarriors, their parents and teachers to take part in these interesting activities relating to Pariksha Pe Charcha 2023. Let us collectively work towards creating a stress free environment for our students. #PPC2023 https://t.co/ovubThyvP1

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीके –