भारत-चीन में विश्वास बहाली की कवायद, उत्तरी सिक्किम में हॉटलाइन हुआ स्थापित

भारत-चीन में विश्वास बहाली की कवायद, उत्तरी सिक्किम में हॉटलाइन हुआ स्थापित

पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले साल के अप्रैल महीने से भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति कायम है. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच कोर कमांडर स्तर की 12 दौर की बातचीत भी हो चुकी है. बॉर्डर पर तनाव को कम करने, विश्वास और सौहार्दपूर्ण संबंधों की भावना को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय और चीनी सेना के बीच हॉटलाइन स्थापित की गई.

यह भी पढ़ें :   मोतीपुरा में माल गाड़ियों को 8-8 घंटे रखा जा रहा है खड़ा, गार्ड-ड्राइवरों की ड्यूटी बिना ट्रेन चलाएं हो रही खत्म

जानकारी के अनुसार, उत्तरी सिक्किम के कोंगरा ला में भारतीय सेना और तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के खंबा जोंग में चीनी सेना पीएलए के बीच में यह हॉटलाइन स्थापित की गई है. इसके जरिए से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर करने की कवायद की गई. दोनों देशों की सेनाएं जमीनी स्तर पर भी बातचीत कर रही हैं.

यह भी पढ़ें :   भारतीय सेना ने बेंगलुरु में स्टार्टअप संगोष्ठी का आयोजन किया

विभिन्न सेक्टर्स में ये हॉटलाइन बॉर्डर पर शांति को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं. बता दें कि इसमें ग्राउंड कमांडरों ने भाग लिया और हॉटलाइन के माध्यम से मित्रता और सद्भाव के मैसेज को एक-दूसरे के पास पहुंचाया.