127वें संविधान संशोधन की तैयारी में सरकार, लोक सभा में विधेयक पेश

127वें संविधान संशोधन की तैयारी में सरकार, लोक सभा में विधेयक पेश…

ओबीसी वर्ग से संबंधित 127वां संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है. लोक सभा में में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया. बता दें कि संसद के मानसून सत्र का आज 15वां दिन भी हंगामेदार रहा. इसी हंगामे के दौरान कई अहम विधेयक ध्वनिमत से पारित करा लिए गए.

यह भी पढ़ें :   दिल्‍ली में सस्‍ता होगा घर खरीदना

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने विधेयक पेश करने के बाद कहा कि विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का विरोध राजनीतिक है. उन्होंने विधेयक के संबंध में कहा कि विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी लगातार इसे लाने की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 5 मई के बहुमत आधारित फैसले की समीक्षा करने की केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें यह कहा गया था कि 102वां संविधान संशोधन नौकरियों एवं दाखिले में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े (एसईबीसी) को आरक्षण देने के राज्य के अधिकार को ले लेता है.