कोविड-19 टीकाकरण-225वां दिन

आज शाम 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 63 करोड़ (63,00,67,629) के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, आज करीब 65 लाख (65,39,745) से अधिक टीकों की खुराक दी गई है। दिन की अंतिम रिपोर्ट आज देर रात तक पूरी कर ली जाएगी।

जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराक कवरेज को निम्नानुसार अलग किया गया है।

यह भी पढ़ें :   सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉ. मालिकी उस्मान ने केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की

 

संचयी कोविड टीकाकरण का आंकड़ा

स्वास्थ्यकर्मी

अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी

18-44 आयु वर्ग के लाभार्थी

45 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष व अधिक आयु के लाभार्थी

कुल

पहली खुराक

10357294

18318271

241828873

128846942

86039971

485391351

दूसरी खुराक

8345437

13050113

25986564

53073981

44220183

144676278

जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराक कवरेज को निम्नानुसार अलग किया गया है।

 

 

दिनांक: 28 अगस्त, 2021 (225वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी

यह भी पढ़ें :   एसएमपी कोलकाता में कॉर्पोरेट और मनोरंजक सुविधाओं से युक्त ब्रिटेन निर्मित पैडल स्टीमर नई साज-सज्जा के साथ जल्द ही जनता के लिए खुलेगी

अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारी

18-44 आयु वर्ग के लाभार्थी

45 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष व अधिक आयु के लाभार्थी

कुल

पहली खुराक

308

1841

3093402

688591

294089

4078231

दूसरी खुराक

18903

87265

1275438

730881

349027

2461514

 

देश में सबसे ज्यादा जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपकरण के रूप में टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर नियमित समीक्षा और निगरानी की जाती है। 
                              

****

एमजी/एमएम/एके