माननीय केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार जी द्वारा राम मनोहर लोहियाअस्‍पताल दिल्‍ली का निरीक्षण

3 सितंबर, 2021 को माननीय केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार जी द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल, दिल्‍ली का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान चिकित्‍सा अधीक्षक एवं वहां उपस्‍थित अन्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों ने माननीय मंत्री जी का स्‍वागत किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कोविड टीकाकरण केन्‍द्र का निरीक्षण किया एवं वहां पर आये लाभार्थियों से बातचीत की। इसके उपरांत पीजीआईएमईआर परिसर के पुस्‍तकालय का भी निरीक्षण किया। मरीजों की सुविधाओं के लिए स्‍थित अस्‍पताल के रसोईघर का भी निरीक्षण किया तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। उसके बाद माननीय मंत्री जी ने अस्‍पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के आइ.सी.यू. एवं हड्डी विभाग के वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती मरीजों से बातचीत करके उनके हालचाल पूछे। अंत में मरीजों के लिए उत्तम सुविधाओं एवं अस्‍पताल की उत्तम देखरेख तथा स्‍वच्‍छता के लिए चिकित्‍सा अधीक्षक को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति को चार राष्ट्रों के राजदूतों ने परिचय पत्र प्रस्तुत किये

नेफ्रोलॉजी विभाग केआई सी यू एवं हड्डी विभाग के वार्ड का निरीक्षण

    पीजीआईएमईआर परिसर में पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए माननीय मंत्री जी।

अस्पताल में स्थित रसोई घर का निरीक्षण एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हए

*****

MV

HFW/MoS health- RML visit/3rd Sept2021/4