नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने ‘डिजिटल पेमेंट गेटवे’ को शुरू किया

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) एक गैर-लाभकारी कंपनी है। इसका उद्देश्य सभी के लिए इंटरनेट को सुलभ बनाना है। अपने ग्राहकों और साझेदारों की सुविधा के लिए, उपयोग करने में आसानी के उद्देश्य से अपनी सभी ग्राहक उपयोग वाली वेबसाइटों पर पेमेंट गेटवे को एकीकृत कर अपनी तीन व्यावसायिक इकाइयों में डिजिटल भुगतान को सक्षम करके एनआईएक्सआई अब डिजिटल हो गया है।

इस एकीकरण के जरिए एनआईएक्सआई के ग्राहकों को रीयल-टाइम पेमेंट, सभी हितधारकों को बाधारहित सेवाएं अनुभव की सुनिश्चितता प्रदान करने से इसके उपयोग में आसानी होगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईएक्सआई के सीईओ श्री अनिल कुमार जैन ने की। उन्होंने कहा, “एनआईएक्सआई इंटरनेट अवसंरचना को आत्मनिर्भर, मजबूत और सुरक्षित बनाने में सहायता करके डिजिटल इंडिया मिशन में अपना योगदान देता रहा है। हमारे अपने पेमेंट गेटवे की यह पहल एनआईएक्सआई के अपने इकोसिस्टम में अधिक डिजिटल आजादी और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।”

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : सीएम गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जताई चिंता, रोजगार बढ़ाने की बताईं जरूरत।

वहीं, पेयू इंडिया के सीईओ अनिर्बान मुखर्जी ने कहा, “पेयू, एनआईएक्सआई के तीन प्रमुख डोमेन में महत्वपूर्ण पहलों के लिए भुगतान डिजिटलीकरण को सक्षम कर रहा है। इसने ग्राहकों और विक्रेताओं, दोनों से डिजिटल भुगतान की मंजूरी के लिए एक अनुकूलित रास्ता तैयार किया है और एनआईएक्सआई के लिए रिटर्न और सुलह को बहुत ही सहज बना दिया है। यह साझेदारी पेयू की तकनीकी विशेषज्ञता और डिजिटल इंडिया पहल के लिए पसंदीदा भागीदार बनने के लिए तैयार होने का सबूत है।”

यह भी पढ़ें :   ट्विटर का बड़ा एक्शन, राहुल गांधी का अकाउंट किया निलंबित

पेमेंट बिजनेस (पेगॉव इंडिया एंड स्योरपे) एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमुख हामिद आरिफ ने कहा, “एनएसडीएल इस पहल में एनआईएक्सआई के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित है और एनआईएक्सआई को उसके इस प्रयास में एक शानदार सफलता की कामना करता है।”

पेमेंट गेटवे सेवाओं को शुरू करने के लिए एनआईएक्सआई ने पेयू और एनएसडीएल के साथ साझेदारी की है।

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह 2003 से निम्नलिखित गतिविधियों के जरिए भारत के नागरिकों तक इंटरनेट प्रौद्योगिकी के विस्तार को लेकर काम कर रहा है:

हमारे पेमेंट गेटवे साझेदारों के बारे में:

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीए