सलमान खुर्शीद की किताब पूरे देश में हो सकती है बैन! केंद्रीय मंत्री बोले- समाज के लायक नहीं ये किताब, प्रतिबंध पर करेंगे चर्चा

सलमान खुर्शीद की किताब पूरे देश में हो सकती है बैन! केंद्रीय मंत्री बोले- समाज के लायक नहीं ये किताब, प्रतिबंध पर करेंगे चर्चा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स, पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मध्यप्रदेश के बाद अब इस पर देश भर में भी बैन लग सकता है।.

सांस्कृतिक एवं संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि ये किताब समाज में आने लायक नहीं है. इस विषय पर चर्चा होगी. साहित्य अकादमी इस किताब पर बैन लगाने पर निर्णय करेगी. मेघवाल जबलपुर दौरे पर थे.

यह भी पढ़ें :   स्टार्टअप सलाहकार परिषद के सामने आठ बालिका नवप्रवर्तनकर्ताओं की परियोजनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा- श्री पीयूष गोयल

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दोमुंही विचाराधारा की राजनीति करती रही है. यही उसकी हार का कारण भी है. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को कश्मीरी पंडितों का पलायन नहीं दिखता. सलमान खुर्शीद ने किताब लिखकर जो थॉट प्रस्तुत किया, वही कांग्रेस की असली पहचान है. वे फायदे के लिए कभी साॅफ्ट हिंदुत्व की बात करेंगे, तो कभी हिंदुओं को गाली देने वाले के साथ भी खड़े दिखेंगे.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

बता दें कि सलमान खुर्शीद की किताब द सैफ्रन स्काई चैप्टर में हिंदुत्व की आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से तुलना की गई. इस किताब को लेकर बीजेपी बेहद नाराज व आक्रामक है. इससे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा किताब पर बैन लगाने की बात कह चुके हैं.