सीसीआई ने राजस्थान के जैसलमेर के सानू खान क्षेत्र में डंपर और डम्पर ट्रक यूनियन लाइम स्टोन (डम्पर ट्रक यूनियन) के खिलाफ काम रोकने और बंद करने का आदेश जारी किया

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 (‘अधिनियम’) की धारा 27 के प्रावधानों के तहत 7 फरवरी 2022 को आदेश जारी किया, जब आयोग ने यह पाया कि डम्पर ट्रक यूनियन अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन कर रहे हैं।

सूचना देने वाली कंपनी, सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (‘सीजेडी लॉजिस्टिक्स’) ने सीसीआई के पास एक सूचना दाखिल कर आरोप लगाया कि जैसलमेर के सानू माइंस क्षेत्र में कार्यरत उक्त यूनियन ने सीजेडी लॉजिस्टिक्स को अपने वाहनों के माध्यम से परिवहन कार्य करने की अनुमति नहीं दी और केवल यूनियन के सदस्यों से ही ड्राइवरों के साथ वाहन लेना अनिवार्य किया और इसकी दर भी ऊंची रखी गयी थी। इसके अलावा, डम्पर ट्रक यूनियन और इसके सदस्यों ने न केवल सूचना देने वाली कंपनीके वाहनों को कार्य निष्पादित करने में अवरोध पैदा किया, बल्कि कंपनी के ड्राइवरों और कर्मियों को काम जारी रखने की कोशिश करने पर उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप की तकनीक, इनोवेशन और समस्या को हल करने के दृष्टिकोण की वजह से देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने में मदद मिलेगी

रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर, सीसीआई ने पाया कि डम्पर ट्रक यूनियन ने अधिनियम की धारा 3(1) के साथ धारा 3(3)(ए) और धारा 3(3)(बी) के प्रावधानों का उल्लंघन किया है, क्योंकि उक्त यूनियन ने परिवहन सेवाओं की कीमतों को एक समेकित तरीके से निर्धारित किया है और ऐसी सेवाओं के प्रावधान को सीमित और नियंत्रित किया है। तदनुसार, आयोग ने डम्पर ट्रक यूनियन और श्री कुंवर राज सिंह, डम्पर ट्रक यूनियन के तत्कालीन अध्यक्ष (अधिनियम की धारा 48 के प्रावधानों के अनुसार उत्तरदायी) को इन कामों में शामिल होना बंद करने और उन काम रोकने का निर्देश दिया, जिन्हें अधिनियम की धारा 3 के प्रावधानों का उल्लंघन करना पाया गया है।

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने आज दोपहर के भोजन पर राष्ट्रपति कोविंद की मेजबानी की

2019 के विवाद संख्या 31 में आदेश की एक प्रति सीसीआई की वेबसाइट पर निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है: https://www.cci.gov.in/sites/default/files/31-of-2019.pdf

***

एमजी/एएम/जेके/सीएस