जनवरी में कोयला उत्‍पादन रिकॉर्ड 6.13 प्रतिशत बढ़कर 79.60 मिलियन टन हो गया

देश का कोयला उत्‍पादन जनवरी, 2020 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान 75 मिलियन टन से 6.13 प्रतिशत बढ़कर 79.60 मिलियन टन हो गया। कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ा के अनुसार इस वर्ष जनवरी के दौरान कुल उत्‍पादन में से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 64.50 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन कर 2.35 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्‍त की।  सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड (एससीसीएल) ने 5.42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6.03 एमटी का उत्‍पादन किया। इस अवधि के दौरान कैप्टिव ब्‍लॉकों में 9.07 एमटी कोयले का उत्‍पादन किया और  44.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

यह भी पढ़ें :   केंद्र सरकार शहद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों और किसानों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित करेगी

वित्त वर्ष 2022 के कोयले उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 2020 से की गई है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 असामान्य माना गया है।

  

*.*.*

एमजी/एएम/एजी/एसएस