नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “नवीकरणीय ऊर्जा में महिलाएं: कार्रवाई के लिए आह्वान” कार्यक्रम का आयोजन किया

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने अज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए “न्यू फ्रंटियर्स: अक्षय ऊर्जा पर एक कार्यक्रम” के दूसरे दिन विशेष ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। इस आयोजन के दौरान, मंत्रालय ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में महिला उद्यमियों और प्रमुखों की भूमिका को स्वीकार करने के लिए “नवीकरणीय ऊर्जा में महिलाएं: कार्रवाई के लिए आह्वान” विषय पर संवाद सत्र का संचालन किया। इस सत्र में पद्म श्री पुरस्कार विजेता, श्री बंकर रॉय, भारत सरकार के अधिकारियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, मुख्य प्रबंध निदेशकों और गैर सरकारी संगठनों, उद्योगों, बैंकिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ के अंतर्गत अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा लगभग 210 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

एमएनआरई सचिव ने अपने मुख्य संबोधन में अक्षय ऊर्जा में महिलाओं की भागीदारी की भूमिका और महत्व को मान्यता देते हुए कहा कि मंत्रालय डीआरई अनुप्रयोगों के लिए एक योजना तैयार करने के अलावा महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ व्यापक जुड़ाव एवं उद्योग परामर्श में महिलाओं के मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

देश भर की महिला नवीकरणीय ऊर्जा उद्यमियों ने महिलाओं पर स्वच्छ ऊर्जा पहुंच के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। इसके बाद नीति निर्माताओं, गैर-सरकारी संगठनों, उद्योगों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और बैंकिंग संस्थानों के हितधारकों द्वारा कार्रवाई के लिए आह्वान संदर्भ पर अपनी प्रतिक्रियाऐं दी गईं। बेयरफुट कॉलेज के संस्थापक श्री बंकर रॉय ने नवीकरणीय ऊर्जा प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। रिन्यू पावर की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती वैशाली निगम सिन्हा और वीपावर की ऊर्जा विशेषज्ञ सुश्री मारा बीट्रिज़ ऑरलैंडो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नियमित प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण महिला उद्यमियों के जीवन को बदल सकता है। केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक सुश्री ए. मणिमेखलाई ने महिलाओं के लिए धन निर्धारित करने, महिलाओं पर केंद्रित जागरूकता अभियान और वित्तीय संस्थानों के बीच संवेदीकरण का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय राज्य मंत्री (पंचायती राज) श्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने ‘हर घर तिरंगा’कार्यक्रम के तहत पुणे के ऐतिहासिक आगा खान पैलेस और बापू भवन (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी) में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया

***

एमजी/एएम/एसएस/एसएस