जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन में पूर्वी पुल-VI का अभ्यास

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और ओमान की रॉयल एयर फोर्स (आरएएफओ) 21 से 25 फरवरी, 2022 तक जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन में ईस्टर्न ब्रिज-VI नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने वाली हैं। यह इस अभ्यास का छठा संस्करण है। यह दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और पारस्परिकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें :   विशेष अभियान 2.0 का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और स्वच्छता को प्रोत्साहन देने के लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उठाये गये कदम

इस अभ्यास में आईएएफ और आरएएफओ की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन की जानकारी में बढ़ोतरी करेगी।

इस अभ्यास के दौरान विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन का दौरा करने की योजना है।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 पर एम-योग ऐप लॉन्च किया

*******

एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी