कोविड-19 की अद्यतन स्थिति

भारत ने आज महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की क्‍योंकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के दैनिक नए मामले घटकर 3,993 हो गए हैं। 662 दिनों के अंतराल के बाद ये देश में दर्ज सबसे कम नए मामले हैं, जबकि 16 मई, 2020 को 3,970 दैनिक नए मामले सामने आए थे।

 

 

एक अन्य उपलब्धि में देश के सक्रिय मामलों की संख्‍या 664 दिनों के बाद घटकर 50,000 से कम हुई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 49,948 है। 14 मई, 2020 को 49,219 मामले दर्ज हुए थे।

यह भी पढ़ें :   नो एग्जाम नो फीस के फार्मूले के तहत राजस्थान शिक्षा बोर्ड को 138 करोड़ रुपए का परीक्षा शुल्क 21 लाख विद्यार्थियों को वापस करना चाहिए

 

देश में परीक्षण क्षमता का लगातार विस्तार जारी है। देश में पिछले सप्ताह में औसतन 8.5 लाख जांच की गईं और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत दर्ज हुई।

भारत सरकार एक ‘‘संपूर्ण सरकार’’ पहुंच के माध्यम से राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ सहयोग से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है। टीकाकरण भारत सरकार की इस महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन की पांच सूत्री (परीक्षण, ट्रैक, उपचार और कोविड उपयुक्त व्यवहार सहित) रणनीति का अभिन्न अंग है। भारत सरकार राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सहयोग से कोविड-19 के नियंत्रण और प्रबंधन की दिशा में अपने प्रयासों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

यह भी पढ़ें :   भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने कोलकाता में क्षेत्रीय सम्मेलन के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके