राष्ट्रपति ने होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने होली की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आने वाला रंगों का पर्व होली, हमारे जीवन  में खुशियां और उमंग लेकर आता है। यह पर्व सामाजिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। हर उम्र और हर वर्ग के बच्चे, युवा, पुरुष और महिलाएं पूरे उल्लास के साथ  इस त्योहार को मनाते हैं।

यह भी पढ़ें :   भारत निर्वाचन आयोग ने "हमारे चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना" विषय पर एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक की मेजबानी की

मेरी कामना है कि रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए।”

राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें

****

एमजी/एएम/एसके