राष्ट्रपति ने वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब वर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्दु पिरापु की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब वर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्दु पिरापु की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब वर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्दु पिरापु के शुभ अवसर पर, मैं भारत और अन्य देशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ें :   क्या डोटासरा का व्यवहार सही है?

हमारे देश में मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारी विविधता को दर्शाते हैं और हमारी एकता को रेखांकित करते हैं। राष्ट्र की भलाई और प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कृषक समुदाय के लिए ये त्योहार विशेष हर्ष के अवसर होते हैं।

आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए कार्य करने तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लें।”

यह भी पढ़ें :   राजस्थान को अभी 7 दिन करना होगा मानसून का इंतजार..!

****

एमजी/एएम/एसके